Jio New Recharge Plan : जियो ग्राहकों के लिए खुशखबरी 601 रुपए में मिलेगा 365 दिनों तक अनलिमिटेड डेटा।

रिलायंस जियो कंपनी को देश की भरोसेमंद और तेज नेटवर्क टेलिकाॅम कंपनी माना जाता है। जियो कंपनी समय समय पर अपने ग्राहकों के लिए नए नए रिचार्ज प्लान लाती रहती है। अब जियो ने एक नया रिचार्ज प्लान लाया है इससे युजर्स को बहुत ही लाभ मिलने वाला है और इस रिचार्ज प्लान से युजर्स की खुशखबरी दोगुना होने वाली है। यह प्लान सिर्फ 601 रुपए का है और इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। अगर आप इस रिचार्ज प्लान के बारे में विस्तार में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़िए।

जियो का 601 रुपए का 5G वाउचर क्या है

जियो का 601 रुपए का 5G वाउचर बहुत ही अच्छा है। यह आपको पुरे सालभर के लिए 5G इंटरनेट की सुविधा देता है। अगर आप एक बार रिचार्ज करते हैं तो आप 12 महिने अच्छे स्पीड का इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके मोबाइल पर पहले से कोई रिचार्ज प्लान एक्टिव हैं तो आप इस रिचार्ज प्लान का लाभ ले सकते हैं।

कौन कौन इस प्लान का लाभ ले सकते हैं

जिन युजर्स के पास पहले से 1.5GB डेली वाला डाटा का रिचार्ज प्लान एक्टिव हैं उन युजर्स के लिए यह वाउचर सही है। ₹199,₹239,₹299, ₹319, ₹329, ₹579, ₹666, ₹769, ₹899 प्लान वाले युजर्स इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं। अगर आपके नंबर पर ₹189 वाला या ₹1899 वाला प्लान एक्टिव हैं तो आप इस वाउचर का लाभ नहीं ले सकते।

इस प्लान को कैसे एक्टिव करें

• अगर आप इस प्लान को एक्टिव करना चाहते हैं तो आपको यह स्टेप्स फाॅलो करना जरूरी है

• अगर आप इस प्लान को एक्टिव करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Myjio ऐप को खोलना है या My Jio ऐप के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

• अब आपको अपने मोबाइल नंबर से लाॅगिन करना है।

• अब आपको ₹601 का 5G वाउचर सिलेक्ट करना है और पेमेंट करना है।

• रिचार्ज होने के बाद यह प्लान एक्टिव हो जाएगा।

• इस रिचार्ज का लाभ लेने के लिए आपके पास 5G स्मार्टफोन या 5G नेटवर्क कवरेज होना जरूरी है।

Leave a Comment