Facebook New Rules : फेसबुक चलाने वालों के लिए बड़ी मुसीबत, फेसबुक पर सरकार का नया नियम लागू।

अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए नई खबर है।‌ Meta ने फेसबुक के संबंधित नई खबर जारी की है।‌ Meta ने यह बताया है की उन्होंने 1 लाख फेसबुक अकाउंट्स को ब्लाॅक किया है।‌ Meta ने इन ब्लाॅक किए गए अकाउंट्स को Spammy Content का नाम दिया है भारत में ऐसे बहुत लोग हैं जो फेमस लोगों के डुप्लीकेट अकाउंट बनाते हैं और उसका गलत इस्तेमाल करते हैं या फायदा उठाते है‌ इसलिए Meta ने यह कदम उठाया है और इसके साथ-साथ हम आप लोग को यही बता देना चाहते हैं कि अगर आप लोग भी फेसबुक चलाते हैं तो आप लोगों के लिए बहुत बड़ी मुसीबत आ चुकी है चलिए जानते हैं पूरी खबर।

5 लाख अन्य अकाउंट को भी किया गया है ब्लाॅक

कंपनी ने यह बताया है की उन्होंने 5 लाख अन्य अकाउंट को भी ब्लाॅक किया है गलत एक्टिविटी के वजह से उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है गलत एक्टिविटी में अकाउंट कमेंट स्पैम, बाॅट जैसी एक्टिविटी शामिल थी।

Meta भी AI के लिए कर रहा है बड़ी तैयारी

Meta अब फेक अकाउंट्स पर एक्शन लेने वाली है। अब कंपनी AI इंफ्रास्ट्रक्चर पर बड़े स्तर पर काम कर रही है। कंपनी के CEO मार्क जकरबर्ग अब अपनी सुपर कंप्यूटिंग कैपिबिलिटीज को विकसित करने की तैयारी कर रहे हैं। वह अपनी सुपर कंप्यूटिंग कैपिबिलिटीज को विकसित करने के लिए अगले साल अपना पहला AI सुपर क्लस्टर लॉन्च करने के लिए मोटी रकम खर्च करने की तैयारी कर रहे हैं।

Meta देने वाला है ओरिजनल कंटेंट को रिवाॅर्ड और बेहतर रीज

Meta ने अपने एक ब्लाॅगपोस्ट में बताया है की मेटा अब ओरिजनल कंटेंट क्रिएटर्स को जैसे की युनिक इमेज या विडियो बनाने वाले युजर्स को रिवार्ड देने वाला है। कंपनी अब डुप्लीकेट कंटेंट का पता लगाने के लिए और उसकी रीज कम करने के लिए एक तकनीक का इस्तेमाल करने वाली है।

Leave a Comment