WhatsApp New Rules : व्हाॅट्सऐप युजर्स के लिए बड़ी मुसीबत सरकार ने दी चेतावनी, नया नियम लागू।

अब हर इंसान व्हाॅट्सऐप का इस्तेमाल करता है व्हाॅट्सऐप का इस्तेमाल आज पर्सनल ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल कार्यों के लिए भी किया जाता है। बड़े बड़े ऑफिस में काम करने वाले लोग अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में व्हाॅट्सऐप वेब का इस्तेमाल करते हैं। इससे संबंधित अब भारत सरकार ने बहुत बड़ी चेतावनी दी है। कुछ ही समय पहले इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी की है।‌ इसमें सरकार ने लोगों को अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में से WhatsApp Web बंद करने का अनुरोध किया है तो चलिए सब कुछ अच्छे से जानते हैं।

सरकार ने क्यों दी चेतावनी

सरकार ने दी हुई यह चेतावनी गलत नहीं है। सरकार ने यह चेतावनी क्यों दी इसकी वजह भी बताई है। यह वजह हर किसी को हैरान कर देने वाली है। सरकार ने कहा की ऑफिस के लैपटॉप या कंप्यूटर में व्हाॅट्सऐप वेब का इस्तेमाल करना सुविधाजनक हो जाता है लेकिन इससे कंपनी को आपकी पर्सनल डिटेल्स भी मिल जाती है।

मिल सकता है निजी चैट्स का एक्सेस

सरकार के एडवाइजरी टीम ने कहा की ऑफिस के लैपटॉप या कंप्यूटर में व्हाॅट्सऐप वेब का इस्तेमाल करने से कंपनी के आईटी टीम को या एडमिनिस्ट्रेटर को आपकी निजी चैट्स का एक्सेस मिल जाता है। यह उनको ब्राउज़र हाइजैक, मैलवेयर, स्क्रीन माॅनिटरिंग जैसे तरीकों से मिल सकता है।

रखिए यह सावधानियां

सरकार ने यह बताया है की अगर आपको किसी वजह से कंपनी के कंप्यूटर या लैपटॉप में व्हाॅट्सऐप वेब का इस्तेमाल करना पड़ता है तो आपको इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है कंप्यूटर या लैपटॉप में व्हाॅट्सऐप का इस्तेमाल करने के बाद जब भी आप लैपटॉप या कंप्यूटर बंद करते हैं तब सिस्टम से लाॅग आउट जरूर कर दें और इसके साथ हम आप लोग को यह भी बता दें कि आप किसी भी दूसरे यानी कि अनजान चैट और लिंक पर क्लिक करने से पहले सावधानी रखें।

वाई-फाई से भी है खतरा

व्हाॅट्सऐप वेब के अलावा एडवाइजरी टीम में यह भी कहा गया है की ऑफिस के वाई-फाई के इस्तेमाल से भी कंपनी को या ऑफिस को कर्मचारियों के पर्सनल डाटा का कुछ वक्त के लिए एक्सेस मिल सकता है वाई-फाई के वजह से कर्मचारियों का नीजी डाटा खतरे में पड़ सकता है।

Leave a Comment