Hero Motocorp ने अपनी पॉपुलर बाइक स्प्लेंडर का नया वर्ज़न लॉन्च करा दिया ह। जिसे Splendor Plus XTEC 2.0 के नाम से जाना जाता है। जिसमे की पुरानी भरोसे वाली बात भी है और आज के ज़माने के स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए है। अगर तू एक सस्ती, टिकाऊ और फीचर वाली बाइक ढूंढ रहा है, तो ये बाइक तेरे काम की चीज़ हो सकती है।
इंजन और परफॉर्मेंस
इंजन के तौर अपर बाइक में 97.2cc का पावरफुल इंजन दिए गया है, जो की करीब 8 bhp की पावर और 8 Nm का टॉर्क देता है। साथ ही इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि बाइक 65 से 70 KMPL तक का माइलेज दे देती है, और असली दुनिया में भी 60 KMPL आसानी से निकाल लेती है।
डिज़ाइन और फीचर्स
Splendor Plus XTEC 2.0 का डिज़ाइन दिखने में बहुत ही स्टाइलिश है। बाइक में फ्रंट में नया हेडलाइट डिजाइन, टैंक पर ग्राफिक्स, और स्टाइलिश ग्रैब रेल दी गई है। इस बार सबसे बड़ा बदलाव इसके फीचर्स में है। इसमें फुल डिजिटल मीटर है जिसमें स्पीड, फ्यूल, ट्रिप, टाइम, कॉल अलर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी तक मिलता है। LED DRL और नया हेडलैंप इसे थोड़ा मॉडर्न लुक देते हैं।
सेफ्टी फीचर्स
बाइक में अब साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ फीचर दिया गया है। अगर स्टैंड लगा है तो बाइक स्टार्ट नहीं होगी। साथ ही इसमें CBS (कॉम्बी ब्रेक सिस्टम) है जिससे दोनों ब्रेक बैलेंस में लगते हैं और सेफ्टी बढ़ती है। ब्रेकिंग अच्छी है और ट्रैफिक में भरोसा देती है।
कीमत कितनी है
Hero Splendor Plus XTEC 2.0 की एक्स-शोरूम कीमत करीब ₹82,000 है और ऑन-रोड ₹90,000 के आसपास आती है। जो भी स्मार्ट फीचर्स इसमें मिल रहे हैं, उस हिसाब से इसकी कीमत ठीक बैठती है।
मेंटेनेंस और अफोर्डेबिलिटी
इस बाइक का मेंटेनेंस बहुत कम है। Hero का सर्विस नेटवर्क देशभर में फैला है और इसके पार्ट्स भी आसानी से मिल जाते हैं। एक नॉर्मल सर्विस ₹400–₹600 में हो जाती है। चलाना सस्ता, संभालना आसान यही इसकी सबसे बड़ी ताकत है।
क्यों खरीदें Hero Splendor Plus XTEC 2.0
• भरोसेमंद इंजन और दमदार माइलेज
• डिजिटल मीटर और ब्लूटूथ जैसे स्मार्ट फीचर्स
• साइड-स्टैंड कट-ऑफ और CBS सेफ्टी के लिए
• सस्ती सर्विस और Hero का वाइड नेटवर्क
• रोज़ चलने वालों के लिए परफेक्ट पैकेज
इन दिनों अगर आप ऐसी बाइक खरीदना चाहते है जो ज्यादा महंगी न हो, भरोसे की हो और फीचर्स में आज के टाइम के हिसाब से हो, तो Hero Splendor Plus XTEC 2.0 एकदम सही विकल्प हो सकती है।